Indian Railway
रेलवे विद्युत ऊर्जा विश्लेषण प्रणाली
Indian Emblem

राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार

• रेलवे बोर्ड के सतत प्रयासों एवं निरंतर अनुरोधों तथा क्षेत्रीय रेलों द्वारा ऊर्जा संरक्षण की दिशा में की गई पहलों के फलस्वरूप भारतीय रेल ने वर्ष 2013 के दौरान, 14 दिसंबर को राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार दिवस पर प्रदान किए गए राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार के 112 पुरस्कारों में से अब तक के सर्वाधिक 22 पुरस्कार प्राप्त किए. इन पुरस्कारों के लिए कुल 829 आवेदन प्राप्त हुए थे. क्षेत्रीय रेलों द्वारा विभिन्न श्रेणियों के लिए प्राप्त राष्ट्रीय ऊर्जा संरक्षण पुरस्कार, 2013 का विवरण निम्नानुसार हैः-

क्र.सं

विभिन्न श्रेणी
(आवेदन प्राप्त)

प्रथम पुरस्कार

द्वितीय पुरस्कार

योग्यता प्रमाणपत्र

कुल योग

1

क्षेत्रीय रेलवे-(17)

उ.मध्य रेलवे

द.पू.म.रेलवे

  1. म. रेलवे
  2. उ. रेलवे

4

2

रेलवे स्टेशन (34)

उ.रेलवे चंडीगढ़

म.रेलवे/नागपुर

(i) पूर्वोत्तर रेलवे/छपरा
(ii)प.रे/सूरत

4

3

रेलवे कार्यशालाएं (13)

आईसीएफ,चेन्नै

उ. रेलवे ,जगाधरी

(i) उ.प.रेलवे/अजमेर
(ii) पूर्वोत्तर रेलवे/इज्जत नगर

4

4

कार्यालय भवन(मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय भवन) (72)

 

 

< 10लाख
यूनिट(31)

मंडल रेल प्रबंधक कार्या.-बडोदरा/प.रेलवे

 

मंडल रेल प्रबंधक कार्या.-राजकोट/प.रेलवे

5

 

>10 लाख
यूनिट(41)

 

(i)मंडल रेल प्रबंधक कार्या.-इलाहाबाद/उ.मध्य रेलवे
 (ii) ) मंडल रेल प्रबंधक कार्या.-मुंबई,चर्चगेट /प. रेलवे

मंडल रेल प्रबंधक कार्या.-विजयवाड़ा/द.म.रेलवे. 

5

अस्पताल (मंडलीय)(40)

 

 

< 10लाख
यूनिट(15)

लेडी जैक्सन अस्पताल, दाहोद, प.रेलवे

मंडल अस्पताल,राजकोट, प.रेलवे

मंडल अस्पताल, बडोदरा, पं.रेलवे

4

 

>10लाख
यूनिट(25)

 

 

मंडल कैंसर अस्पताल, वाराणसी, पूर्वोत्तर रेलवे

6

सामान्य(56)

पंपिंग स्टेशन,
गुंटकल,द.म.रेलवे.

 

 

1

 

कुल

6

6

10

22

ऊर्जा संरक्षण
EEMS
ईईएमएस
विद्युत ऊर्जा प्रबंधन प्रणाली
IREEP
IR Electrical Engineering Portal
CRIS BEE UNDP GEF MoEF IR  IR
 


  साइट मैप | संपर्क करें | सूचना का अधिकार | दावामुक्ति | निबंधन और शर्तें | प्राइवेसी नीति Valid CSS! Valid XHTML 1.0 Strict
© 2013 सर्वाधिकार सुरक्षित

यह भारतीय रेलवे विद्युत विभाग की वेबसाइट है, जिसे विभिन्न भारतीय रेलवे निकायों द्वारा उपलब्ध कराई गई सूचनाओं और सेवाओँ तक एक सिंगल विंडो एक्सेस इनेबल करने के प्रयोजन से विकसित किया गया है. इस वेबसाइट की विषय-वस्तु, विभिन्न भारतीय रेलवे निकायों और क्रिस, रेल मंत्रालय, भारत सरकार के सहयोगी प्रयत्नों का परिणाम है.